609 ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्तियां जारी, 27 ग्राम पंचायतों का मामला अटका
By - Shivraj Dhusariya
ग्राम पंचायतों में ग्राम सहायकों की भर्ती के तहत नियुिक्त पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिले की 230 ग्राम पंचायतों के लिए 690 ग्राम पंचायत सहायकों का चयन किया जाना था। लेकिन 27 ग्राम पंचायतों में कोर्ट केस आदि कई मामलों के कारण नियुक्तियां जारी नहीं की जा सकी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को 203 ग्राम पंचायतों में 609 पंचायत सहायकों नियुक्त नियुक्तियां जारी की गई हैं। इसमें से कई लोगों ने तुरंत फुरंत ज्वाइन भी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व ही ग्राम पंचायत सहायकों के लिए आवेदन भरे गए थे, लेकिन कोर्ट से रोक हटने के बाद शुक्रवार को इसके चयन प्रक्रिया शुरू की गई। सीईओ ओम प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि एसडीएमसी द्वारा ग्राम पंचायत सहायकों के चयन करने पर उक्त चयन का जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण ग्राम पंचायत सहायकों के चयन की अभिशंसा कर अनुमोदनार्थ के लिए प्रस्तुत किया गया। जिसका अनुमोदन करके सभी बीईओ विकास अधिकारियों को अनुमोदन सूची दे दी गई। उसके तहत विकास अधिकारियों ने नियुक्ति जारी कर दी। कुछ चयन कोर्ट में मामला होने एवं अन्य कारणों से नहीं हो पाए हैं।