दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल
By - Shivraj Dhusariya
मालपुरा | ग्राम झाडली-अरनिया के रास्ते पर गुरुवार को दो बाइकों में हुई आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को झाडली-अरनिया ग्राम सड़क पर दोनों आमने सामने से रही दो मोटरसाइकिलों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें भंवर लाल पुत्र भागचन्द बैरवा उम्र 26 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा-टोंक दुर्गाशंकर पुत्र प्रहलाद बैरवा उम्र 22 वर्ष निवासी किशनपुरा-मालपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों ही घायलों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए दुर्गाशंकर को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन जयपुर ले जाते समय दुर्गाशंकर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को मालपुरा के मुर्दाघर में रखवाया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।