संवारिया में आग से 30 ट्रॉली चारा राख
By - Shivraj Dhusariya
लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत संवारियां गांव में गुरूवार को दोपहर अचानक चार बाडों में आग लगने से वहां रखा 30 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर मय जाब्ते के पहुंची थाना पुलिस, दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से चार घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विकराल रूप धारण कर चुकी आग की चपेट में आने से हरे पेड, कृषि यंत्र, ट्रॉली प्लास्टिक की टंकी जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार संवारिया गांव में कुछ मकानों के पीछे बने बाडों में चारा रखा हुआ था। अचानक अज्ञात कारणों से एक बाडे में आग लग गई जिसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई।
धीमे-धीमे सुलगती रही आग दोपहर में तेज तापमान हवा से तेज होती गई तथा आग ने एक के बाद एक चार बाडों को अपने आगोश में ले लिया। चार बाडों में लगभग तीस ट्रॉली से अधिक चारा रखा हुआ था जो आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस टोडारायसिंह मालपुरा नगरपालिका को सूचित किया गया। दमकलों के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मौके पर पहुंची दमकलों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिन परिवारों के खेतों से फसल कटाई के बाद बाडों में साल भर के लिए मवेशियों के लिए चारे का संग्रहण किया गया था लेकिन सब कुछ आग में जलकर स्वाहा हो गया जिसे देखकर परिजन बेहोश हो गिर पडे। आग लगने की सूचना के बाद समय पर दमकल नहीं पहुचने से पुलिस ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर टोडारायसिंह मालपुरा से प्रशासनिक अधिकारी राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।