स्थापना दिवस पर जरूरतमंद बालकों को बांटी खाद्य सामग्री
By - Shivraj Dhusariya
मालपुरा। अंतर्राष्ट्रीयसमाज सेवी संस्था रोटरी क्लब मालपुरा सिटी के तत्वावधान में संस्था का 112 वां स्थापना दिवस बृजलालनगर रोड पर गाडिया लुहारों की बस्ती में आयोजित किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा के सािनध्य में बस्ती के जरूरतमंद बालकों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया क्लब के सोभाग्य सिंह , राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, मनीष गंगवाल, डॉ. राजकुमार गुप्ता , शेर सिंह सहित सभी सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे
मालपुरा. समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के 112 वें स्थापना दिसव पर मालपुरा शाखा की ओर से जरूरतमंद बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री।
Source: Dainik_Bhaskar