अमेरिकन एन जी ओ जीवा ने किया विद्यालय का विजिट
By - Shivraj Dhusariya
लाम्बाहरिसिंह-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुराड के थडी गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एन जी ऑ के प्रोजेक्ट मेनेजर सहित पाँच सदस्यों के दल में वीरेन्द्र खतना, चारु चौधरी, शिवराज सिंह, सालिनी कुमावत व रामस्वरुप दायमा ने शनिवार की देर शाम को अपने दल के साथ वरिकी से विजिट में विद्यालय में चाल रही डिजिटल तलाश, सी.सी.टीवी कैमरे, विद्यालय का शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालय में स्वछता, विद्यालय का रंग रोगन, क्लास रूम, टीएल सामग्री व बच्चे के लिए आदि की बारीकी से जाँच की गयी| साथ ही बच्चो को मिलने वाला पोषाहार बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया जो स्वादपूर्ण था| जाँच में सब सही पाया गया जिस पर प्रधानाध्यापक को धन्यवाद दिया गया|