आतंकवाद के खिलाप पुलिस व ग्रामीण की हुनकर दौड शुरू
By - Shivraj Dhusariya
लाम्बाहरिसिंह – यहाँ पुलिस थानाधिकारी गंगाराम ताखर में बताया कि लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के नागरिको की और से आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार दौड का आयोजन आज दिनांक 19-02-2017 को प्रात: 8 बजे थाना क्षेत्र पर कार्यक्रम का भयव सुभारम्भ किया जा रहा है| हुंकार दौड एक किलोमीटर कि दुरी तय की गयी, जिसमे वीर तेज एकेडमी विद्यालय के संस्था प्रधान रामदेव सिंह पूनिया, राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राएं, ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक रामप्रसाद सवर्णकार, कमल किशोर बल्दवा, गोवर्धन एड्वोके, बंटी शर्मा सहित थाना परिषर के समस्त पुलिस जवानो में एस एच ऑ, हेडमोर्य लालाराम मीणा, रामस्वरूप खींची, हनुमान वैष्णव अडूस्या, पुखराज महेश्वरी, संतोष माली, गोपाल कुम्हार, श्रीराम साहू सहित देशभक्तों ने हुंकार दौड में भाग लिया, साथ ही थाना अधिकारी गंगाराम ताखर ने आतंकवाद के विरुद्ध प्रकाश डाला व थाना परिषर में यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी बताई|