बुढा देवल ग्राम में एक दर्जन अवैध नल कनेक्शन काटे
By - Shivraj Dhusariya
लाम्बाहरिसिंह – कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बुढा देवल में उपखंड अधिकारी मालपुरा शंकर लाल सैनी को लिखित में ग्राम की एक शिकायत पत्र दिया गया जिस पर उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कोमल सिंह को निर्देश दिया गया जिस पर उपखंड अधिकारी की अभिशंषा में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता तारा स्वामी, फिल्ड सुपरवाइजर हरिराम सैनी, पुलिस कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा सहित एक दल अवैध कनेक्शन काटने ग्राम बुढा देवल पंहुचा व पुलिस की मौजूदगी में एक दर्जन अवैध कनेक्शन काट कर उस पर लगे अवैध समान को जप्त कर अवैध कनेक्शन को बंद किया गया|
दल को चतरपुरा गांव में मिली सामान्य स्थिति
ग्राम पंचायत के चतरपुरा गांव में महिलाओ में रोज रोज की माथा फोडी के चलते ग्रामवासी सूरजकरण जाट, शिवराज जाट, शंकर लाल जोगी, महादेव मंदिर पुजारी लक्ष्मण नाथ ने बताया की आये दिन सरकारी पॉइंट का पानी भरने के लिए माथा फोडी होती थी सब गांव वालो की सहमति से उस पाइप को सार्वजनिक पनघट पर छेद कर उक्त पाइप को कुआ में फिट करवा दिया जिससे आये दिन की माथाफोडी व महिलाओ में आपसी मतभेद न होने की स्थिति में सार्वजनिक पनघट से बाल्टी रस्सी के सहारे सम्पूर्ण ग्रामवासी कुए से पानी लेजाकर प्यास बुझानी पड़ रही है, विभाग को जाँच में चतरपुरा पॉइंट सही मिला|