
MDSU - 20 के बाद के पेपरों के टाइम टेबल में संशोधन
April 06, 201925959 Views
MDS युनिवर्सिटी की परीक्षाओ को लेकर व्हाट्सएप पर पेपर कैंसिल होने की मैसेज ने विद्यार्थियों में हड़बड़ी पैदा कर दी है हालांकि परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन होना है लेकिन जिन तारीखों के पेपर का मैसेज वायरल हो रहा है वह पेपर उसी तारीख में कई समय पर होंगे अलबत्ता 20 अप्रैल के बाद का टाइम टेबल संशोधित होगा, यह टाइम टेबल डीन कमेटी के समक्ष शुक्रवार को डीन कमेटी की बैठक में रखा गया है संभवतः सोमवार को यह टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा | सूत्रोंतो दत्ता ने बताया कि व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है कि 8 और 9 अप्रैल को होने वाले पेपर निरस्त कर दिए गए हैं जबकि ऐसा नहीं है अभी तक किसी भी तरह का संशोधन जारी नहीं किया गया है ऐसे में यह मैसेज विद्यार्थियों में गलपत पैदा कर रहा है दरअसल नागौर और टोंक के बड़े परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों को चुनाव के तहत अधिकृत किया जाना है टोंक के कॉलेजों की कॉलेज में 3000 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं| इसके अलावा नागौर के कॉलेजों में भी हजारों परीक्षार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं इन कॉलेजों के अधिग्रहण के कारण और इन स्थानों पर कोई अन्य वैकल्पिक सेंटर ने मिलने के कारण अब परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ रहा है परीक्षा नियंत्रक के मौका मुताबिक परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन होगा लेकिन संशोधित होने वाली परीक्षाएं 20 अप्रैल के बाद की है सोमवार तक नया टाइम टेबल जारी होने की संभावना है
![Vicky Bairwa [Admin] Vicky Bairwa [Admin]](https://www.lambaharisingh.com//Userimage/1f487c7d-2551-4fd1-b9b9-86880d397ff4.png)
Vicky Bairwa [Admin]
Lamba Hari Singh, Lamba Hari Singh,
[ 5 Posts ]
Recent News
Popular News