अब हो रहे है झगड़े, पुलिस को करनी पड़ी रही मशक्कत
By - मुकेश धुसरिया
लाम्बाहरिसिंह | चेस्ट बैंक से पर्याप्त नकदी नहीं मिलने से बैंकों के बाहर खातेदारों की कतार कम नहीं हो रही। बीओबी पहुंचे सैकड़ों खातेदार सोमवार सुबह से शाम तक कतार में खड़े रहे।
उनके हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। कतार को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
सुबह तीन घंटे वितरण के बाद बैंक में नकदी खत्म हो गई। इसके बाद शाम चार बजे चेस्ट बैंक से नकदी पहुंचने पर कैश वितरण किया गया।
इधर उपडाकघर शाखा में बीते दो सप्ताह से नकदी नहीं आने से खातेदार परेशान हैं। देना बैंक में भी कैश वितरण किया गया।