
22 छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरष्कार - Lamba Hari Singh
July 22, 20206789 Views
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाहरिसिंह में कक्षा 12 कला वर्ग का मात्रात्मक व गुणात्मक परिणाम रहने पर सरपंच गीता देवी वैष्णव व डी आर श्री रूपचंद आकोदिया ने प्रधानाचार्य रामजीलाल दादरवाल व स्टाफ का किया अभिनंदन। श्री प्रभुदयाल काबरा, श्री रमेश वैष्णव व श्री रामप्रसाद सोनी रहे मौजूद। प्रधानाचार्य रामजीलाल दादरवाल ने बताया कि इस विद्यालय की कक्षा 12 कला वर्ग की छात्राओं ने 50 में 46 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है, साथ ही 22 छात्राएं बनी गार्गी अवार्ड की हकदार। टॉपर सानिया रंगरेज को रतनलाल बलदवा द्वारा 5100/- सेकंड टॉपर दिव्या जांगिड़ को पूर्व सरपंच रामलाल जी लड्ढा ने 2100/- से किया पुरष्कृत। प्रधानाचार्य रामजीलाल दादरवाल ने सभी 22 गार्गी बालिकाओं को दी 500/- 500/- रुपये की प्रोत्साहन राशि।
![Naresh Kumar [Admin] Naresh Kumar [Admin]](https://www.lambaharisingh.com//Userimage/231a5192-8cfe-45e2-99ae-6bfb0622695a.png)
Naresh Kumar [Admin]
Lamba Hari Singh, Lamba Hari Singh,
[ 43 Posts ]
Recent News
Popular News