23 ग्राम पंचायतों ने शौचालय बनाने वाले ढाई हजार परिवारों को बांटी अन्य योजनाओं की राशि
By - Shivraj Dhusariya
स्वच्छतामिशन के दौरान आंकड़ों की दौड़ में आगे रह कर अधिकारियों द्वारा वाहवाही लूटने के लिए बजट अभाव के बावजूद ग्राम पंचायतों के योजनाओं के करोड़ों रुपए शौचालय बनाने वाले परिवारों को अनुदान राशि स्वरूप एडवांस बांट दिए जाने से ग्राम पंचायतों की बैलेंस सीट गड़बड़ाने का मामला उजागर हुआ है। हालत यह है कि अभी तक भी उक्त योजना की बजट रािश प्राप्त नहीं होने से बीते करीब दस माह से असंतुलित चल रहे ग्राम पंचायतों के खातों को बराबर करने के लिए वांछित राशि प्राप्त नहीं होने से अन्य मदों से खर्च रािश को समायोजित करने का संकट बना हुआ है।
इसलिएदी अन्य मदों की रािश
पंचायतसमिति के दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार मालपुरा उपखंड की 36 ग्राम पंचायतों में से 23 ग्राम पंचायतें ऐसी हंै जिन्होंने अधिकारियों के मौखिक आदेश के चलते करीब ढाई हजार परिवारों को शौचालयों के निर्माण करने के एवज में सरकार द्वारा घोषित अनुदान राशि के चौक बांट दिए। तत्कालीन नियमों के अनुसार एक परिवार को शौचालय बनाने के बदले मुआवजे के रूप में करीब 12 हजार रुपए देने की व्यवस्था थी। मजे की बात यह है कि कई ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाने से पहले ही गरीब होना बता कर अनुदान राशि एडवांस तक भी दी गई।
इन पंचायतों ने बांट दी अन्य मदों की रािश
पंचायतसमिति से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ओटोली ने 52 परिवारों को शौचालय की अनुदान रािश बांटी जबकी ग्राम पंचायत कलमंडा ने 12 परिवारों को तथा मलिकपुर ने 90 को अनुदान रािश अन्य मदों की रािश से देदी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत
देशमा ने 149 परिवारों को ,
सीतारामपुरा पंचायत ने 186 को ,
देवल पंचायत ने 90 को ,
रींडल्या पंचायत ने 266 को तथा
झाडली ने पंचातय ने 149 परिवारों को
अन्य योजना राशि से अनुदान देकर स्वच्छता की दौड में अपने को आगे रखा।
ग्राम पंचायत डूंगरी में 27 परिवारों ,
कडीला में 4 को ,
कचोलिया में 194 को ,
इंदोली में 34 को ,
ग्राम पंचायत चबराना में 41 परिवारों को तथा
कुराड पंचायत ने 199 परिवारों को यह रािश बांट दी।
ग्राम पंचायत लावा की ओर से शोचालय बनाने के लिए 95 परिवारों को अन्य मदों की रािश वितरित की जबकी
लांबाहरसिंह पंचायत ने 131 को तथा
किरावल पंचायत ने 17 परिवारों यह लाभ अन्य मदों से दे दिया
ग्राम पंचायत मोरला ने 19 को
ग्राम पंचायत आवडा ने 203 को ,
राजपुरा ने 76 को ,
सिंधोलिया ने 107 को ,
गणवर ने 263 को तथा
ग्राम पंचायत बरोल ने लगभग 105 परिवारों को शौचालय बनाने की एवज में पंचायत को मिली अन्य मदों की रािश लाभार्थियों को वितरित कर दी।
समायोजन का निकाला तरीका
अधिकारियोंके मौखिक या लिखित आदेश से ग्राम पंचायतों द्वारा अन्य मदों की रािश से जारी की अनुदान राशि को समायोजित करने के संकट से बचाव के लिए अब ग्राम पंचायतों ने पंचायत समिति को पत्र लिख कर उक्त रािश तत्काल ग्राम पंचायतों को देने की मांग कर डाली उधर पंचायत समिति प्रशासन ने अपने बचाव में ग्राम पंचायतों के पत्रो काे एकत्र कर इसी आश्य के पत्र के साथ एक पत्र जिला परिषद टोंक को प्रेषित कर अपने को सुरिक्षत रखने का प्रयास किया है जानकारी तो यह भी है कि जिला परिषद की ओर से इसी प्रकार का पत्र राज्य सरकार को प्रेषित कर ग्राम पंचायतों द्वारा वितरित की गई अन्य मदाें की रािश को समायोजित करने के आदेश जारी करने या बजट रािश जमा कराने की आवश्यकता जताई है
^पंचायत को ओडीएफ बनाने के प्रयास में ग्राम पंचायत द्वारा लाभार्थियों को अन्य मद की रािश से अनुदान रािश दे दी गई लेकिन अभी तक बजट नहीं मिलने से समायोजन का संकट बना हुआ है। सायरसैनी, सरपंच, ग्राम पंचायत डूंगरी
^शौचालयबनाने वाले लाभाथिर्यों को बजट अभाव में ग्राम पंचायतों द्वारा अपने अन्य मद की राशि से अनुदान राशि का भुगतान किया था इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर ग्राम पंचायतों द्वारा दी गई राशि वापस दिलाने के लिए कहा गया है अभी तक यह रािश नहीं मिली है ना ही समायोजित करने के आदेश है भूरारामबलाई, बीडीओ, मालपुरा