मालपुरा में 10 बीघा में साढ़े नौ करोड़ में बनेगा आधुनिक डेयरी संयंत्र
By - Shivraj Dhusariya
सहकारिता एवं डेयरी मंत्री अजयसिंह किलक ने बुधवार की शाम गोधूली बेला में मालपुरा के घाणा के बालाजी के पास दस बीघा जमीन पर साढ़े नो करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले प्रदेश के तीसरे आधुनिकतम डेयरी संयंत्र का शिलान्यास किया शिलान्यास समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मिलजुलकर करें कार्य
शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता एवं डेयरी मंत्री अजय सिंह किलक ने आपस में मिलजुल कर कार्य करना ही सहकारिता है इसी भावना के साथ डेयरी संगठन प्रगति के पथ पर बढा है लेकिन आज भी अनेक पशुपालक डेयरी से जुडने बाकी है उन्होंने कहा कि मालपुरा स्थापित होने वाला यह आधुनिकतम मशीनों का डेयरी संयंत्र प्रदेश का तीसरा संयंत्र होगा इससे टोंक जिले सहित प्रदेश में डेयरी उत्पाद उपलब्ध होंगे जयपुर भीलवाडा के बाद मालपुरा में यह डेयरी संयंत्र साढे नो करोड की लागत से स्थापित होगा।
गांवों तक पहंुचेगा श्रीखंड
इससे अब मालपुरा के गांवों में भी श्रीखंड आसानी से मिल सकेगा सहकारिता डेयरी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पांच हजार डेयरी बूथ खोलने का लक्ष्य रखा गया है वर्तमान में 407 दुग्ध सहकारी समितियां कार्यरत है इनमें 24 हजार 518 किसान जुडे हुए है उन्होंने कहा कि डेयरी किसान की आय वृद्धी का सबसे आसान साधन है इससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा जुडना चाहिए उन्होंने सहकारिता डेयरी की ओर से चलाई जा रही अनेक योजनाओं का विस्तार से विवेचन किया उन्होंने मालपुरा के मोरला कचोलिया समितियों के शीघ्र गठन के आदेश दए तथा महिला सहायता समुहों को ऋण उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की। उन्होंने किसानों को पंद्रह हजार करोड का फसली ऋण देने की जानकारी भी दी
विधायकने भी की घोषणा
इसअवसर पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने डेयरी संयंत्र को मालपुरा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया इससे पुरानी तहसील नई होगी उन्होंने मंत्री से पशु ऋण बढाने , पशु चिकित्सालय का विकसित करने डेयरी चौराहे की जमीन पर विशाल मार्केटिंग हब बनाने की आवश्यकता जताई विधायक ने अस्पताल रोड को फोरलेन का विकसित करने बाईपास रोड जल्दी शुरू कराने के अलावा घाणा के बालाजी के लिए आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग की घोषणा की डेयरी महाप्रबंधक जयपुर जीवन प्रभाकर ने संयंत्र संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया मंत्री का आभार जताया
येरहे मौजूद
समारोह में जिलाप्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भागचंद सैनी भाजपा अध्यक्ष लावा दिनेश विजय मालपुरा अध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधियों ने संबोधित किया समारोह में डीपीएम प्रोजेक्ट आरसीडीएफ जयपुर आर सी त्रिवेदी, टोंक डेयरी के एमडी एम एल जैन टोंक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के निदेशक मंडल के सभी सदस्यों सहित प्रधान सरोज चौधरी मालपुरा शीला मीणा टोडारायसिंह , पालिकाध्यक्ष टोडारायसिंह संतकुमार जैन वैभव टेमाणी मालपुरा ,उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी मालपुरा रामनिवास सैनी टोडारायसिंह , भाजपा अध्यक्ष दिनेश विजय, बालबक्ष चौधरी , बन्ना लाल , गोपाल सिंह , हंसराज गुर्जर , रूपचंद आकोदिया , रविकुमार जैन एडवोकेट, भागचंद सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतनििध उपस्थित थे डेयरी टोक के एमडी एम एल जैन ने अतिथियों का आभार जताया इससे पूर्व मंत्री अजयसिंह किलक ने पूजा अर्चना कर संयंंत्र की नींव का पत्थर रखा टोंक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के निदेशक मंडल की ओर से अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन डेयरी के ओमप्रकाश शर्मा ने किया।
मालपुरा. साढ़ेनौ करोड़ की लागत से बनने वाले डेयरी संयंत्र का शिलान्यास घाणा के बालाजी के पास सहकारिता डेयरी मंत्री अजय सिंह किलक विधायक कन्हैयालाल चौधरी , जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर किया।